झज्जर, 8 अगस्त (हप्र)
हत्या के आरोप में झज्जर की दुलीना जेल में बंद एक आरोपी ने जेल में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक झज्जर के मातागेट का रहने वाला था और पिछले कई माह से झज्जर की दुलीना जेल में बंद था। मृतक की पहचान सुरेश निवासी मातागेट के रूप में हुई है। सुरेश के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है,लेकिन इस मामले में जेल प्रबन्धन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कई माह पूर्व झज्जर की सब्जी मंडी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या का आरोप मृतक सुरेश व उसके साथी पर लगा था। घटना के बाद से ही सुरेश झज्जर की दुलीना जेल में बंद था। रविवार को जेल प्रबंधन को सूचना मिली थी कि जेल में बंद सुरेश ने बैरक नंबर-6 के पीछे सोलर लाईट की पत्ती में पायजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद जेल जेल परिसर में स्टाफ व अन्य कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। बाद में घटना की सूचना मृतक सुरेश के परिजनों को दी। डयूटी मजिस्ट्रेट ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक सुरेश के कराए गए पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी भी कराई है।
सर्पदंश से 2 सगी बहनों की मौत
सोनीपत (निस) : गांव दहिसरा में सर्पदंश से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहन खेत में बने नलकूप के कमरे में जमीन पर कपड़ा बिछाकर सो रही थी कि सांप न उन्हें डस लिया। सर्पदंश के बाद दोनों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। कुंडली थाना पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार रात को दहिसरा गांव में 2 किशोरियों कौशल्या (14) और रागनी (16) को सांप ने काट लिया है। किशोरियों की मां शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के शिवहर जिले के गांव सलेमपुर के रहने वाले हैं। वे मेहनत मजदूरी करते हैं। ग्रामीण मुकेश कुमार के खेत में बने कमरों में रह रहे हैं।