जींद, 29 नवंबर (हप्र)
रोहतक रोड पर सीमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार को हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने एसआईटी की साथ मिटिंग की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर इस मामले को जल्द निपटाने के लिए दिशा-निर्देश दिये। एसपी कार्यालय में आईजी से जींद व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। आईजी राकेश कुमार आर्य ने कहा कि श्याम सुन्दर हत्याकांड में पुलिस की तीन टीमें बनी हुई हैं। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। मंडी एरिया में भी पेट्रोलिंग बढाई गई है। आईजी ने आश्वस्त किया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिरौती मामले में आईजी ने बताया कि फरार पोकरीखेड़ी निवासी वजीर पर इनाम घोषित किया जाएगा। आईजी से मुलाकात करने वालों में महाबीर कंप्यूटर, राजकुमार गोयल, अंशुल सिंगला मौजूद थे।
व्यापारियों के बंद को कांग्रेस का समर्थन
व्यापारी श्याम सुंदर बंसल के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर 3 दिसम्बर को व्यापार मंडल के जींद शहर बंद में कांग्रेस भी भाग लेगी। जिला कांग्रेस नेता व हरियाणा कृषक समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर नैन ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दिया, अन्यथा फिर से कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। इस मौके पर अशोक मलिक, विरेंद्र , विरेंद्र जागलान, राजू लखीना आदि मौजूद रहे।