सोनीपत, 15 अक्तूबर (हप्र)
राई थाना इलाके के गांव लिवासपुर में 9 अक्तूबर को शराब कारोबारी सुखविंद्र उर्फ धोला की 24 गोलियां मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता गांव लिवासपुर के दीपक को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
वहीं, पुलिस ने फरार आरोपी खेवड़ा निवासी प्रदीप के रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है। उस पर षड्यंत्र की जानकारी होने का आरोप है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दीपक व सुखविंद्र की कहासुनी हुई थी। इसमें ही दीपक के भाई अमित ने वारदात को अंजाम दिलाया था। इस हमले में अमित भी साथियों की गोली लगने से घायल हो गया था। इस मामले में आरोपी खेवड़ा का प्रदीप उर्फ भोला दो माह पहले ही फरीदाबाद जेल से बाहर आया है। ऐसे में पता लगाया जाएगा कि पूरे मामले का षड्यंत्र फरीदाबाद जेल में तो नहीं रचा गया।