तरावड़ी, 27 मई (निस)
बुधवार देर रात अज्ञात युवकों ने तरावड़ी के रेलवे स्टेशन पर पत्थरों से हमला बोल दिया। इस मामले में अज्ञात हमलावरों ने रेलवे कर्मचारी जनार्दन दत्त पर जानलेवा हमला भी किया।
हालांकि रेलकर्मी जनार्दन दत्त का बेटा भी अपने पिता का बचाव करने आया लेकिन युवकों ने उसे भी पीट डाला। इसके तुरंत बाद इस मामले की सूचना तरावड़ी थाना पुलिस और जीआरपी को दी गई। देर रात रेलवे पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक मामले की जांच जारी थी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी थी जिसमें खिड़की पर दो महिलाएं अचानक शोर मचाने लगी। इस पर रेल कर्मचारी जनार्दन ने युवकों को रोकने का प्रयास किया।
युवक उस समय तो ट्रेन से नीचे उतर गए लेकिन ट्रेन जानक के बाद युवकों ने जनार्दन दत्त पर हमला बोल दिया। जनार्दन दत्त ने तुरंत अपने बेटे को मौके पर बुलाया, उसका बेटा भी बीच-बचाव करने के लिए आया। लेकिन युवकों ने उसे भी नहीं बख्शा।
बाद में युवकों की भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों से तरावड़ी के रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया। इस हमले से रेल कर्मचारी सहम गए और उन्होंने अंदर से दरवाजे बंद कर दिए ताकि किसी तरह उनकी जान बच जाए लेकिन युवकों की भीड़ ने पत्थरों से दरवाजे और खिड़कियों के कांच भी तोड़ डाले।
गनीमत यह रही कि रेलवे का पैनल टूटने से बाल-बाल बच गया वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती। हमले के बाद युवकों की भीड़ वहां से गायब हो गई। इसके बाद पुलिस मौके का मुआयना करने पहुंची फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।