जींद, 16 जुलाई (हप्र)
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलानाबाद के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि वे दूसर नेताओं की तरह फोटो सेशन करवाने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि जननायक देवीलाल की तरह जमीन से जुड़कर काम करने मे विश्वास रखते हैं। जो जमीन से जुड़कर, लोगों के बीच रहकर, लोगों के दुख-दर्द का हिस्सा बनेगा वो ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा। प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ आपदा आई, लोग भारी परेशानी हैं, लेकिन कांग्रेस, भाजपा समेत सभी नेता ट्रैक्टरों पर औैर हेलिकॉप्टरों में फोटो सेशन करवाने लगे। आज कहां हैं वो सभी नेता जो फोटो शूट करवा कर गए थे। हमारी पार्टी के लोगों ने धरातल पर लोगों की मदद की और आगे भी करती रहेगी। अभय चौटाला यहां हरियाणा परिवर्तन यात्रा के 136वें दिन जुलाना विधानसभा क्षेत्र के बहबलपुर, बराडख़ेड़ा, बुआना, खरैंटी, घड़वाली, जैजैवंती व गतौली गांव में आयोजित ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनेलो के सत्ता में आते ही हम जननायक देवीलाल की शुरू की गई 100 रुपए बुढापा पेंशन को 7500 रुपए करेंगे। हर घर से एक युवा को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुनैना चौटाला, युवा नेता अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, हलका प्रधान कृष्ण लाठर,वेद सिंह मुंडे, दलबीर सिंधू,सतपाल लाठर आदि मौजूद रहे।