जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 17 नवंबर
छह साल पहले जींद में खेल विभाग के जिस शूटिंग रेंज का शिलान्यास हुआ था, उस शूटिंग रेंज की योजना शिलान्यास से आगे एक कदम भी नहीं बढ़ पाई और अब दम तोड़ गई है। अब हालात यह है कि जींद में शूटिंग रेंज का कहीं नामो-निशान तक नहीं है।
साल 2018 में जींद के अर्जुन स्टेडियम में खेल विभाग के तत्कालीन निदेशक जगदीप सिंह ने शूटिंग रेंज का शिलान्यास जींद के तत्कालीन डीसी अमित खत्री की मौजूदगी में किया था। इस शूटिंग रेंज का शिलान्यास अर्जुन स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुआ था। योजना यह थी कि बैडमिंटन हाल में अत्याधुनिक किस्म का शूटिंग रेंज स्थापित किया जाए, जिसमें एक साथ कम से कम 8 निशानेबाज शूटिंग का अभ्यास कर सकें।
जींद में इस शूटिंग रेंज का शिलान्यास करते हुए खेल विभाग के तत्कालीन निदेशक जगदीप सिंह ने कहा था कि इस जिले में शूटिंग के कई उभरते हुए खिलाड़ी हैं, और जींद में खेल विभाग का सरकारी शूटिंग रेंज बनने से प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी। जींद के अर्जुन स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में साल 2018 में अस्थाई रूप से शुरू हुए शूटिंग रेंज की योजना शिलान्यास से आगे एक कदम भी नहीं बढ़ पाई। अर्जुन स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में शूटिंग रेंज के शिलान्यास के कुछ समय बाद ही इसमें मतगणना केंद्र बना दिया गया था। उसके बाद शूटिंग रेंज की योजना ठंडे बस्ती में चली गई। खुद जींद के जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा कहते हैं कि ऐसी कोई योजना उनके विभाग के पास विचाराधीन भी नहीं है। विभाग के रिकॉर्ड में जींद में शूटिंग रेंज है ही नहीं।
न शूटिंग, न बैडमिंटन
अर्जुन स्टेडियम के जिस बैडमिंटन हॉल में 2018 में शूटिंग रेंज का शिलान्यास खेल विभाग के तत्कालीन निदेशक ने किया था, उस बैडमिंटन हॉल में न तो शूटिंग रेंज बना, और न ही अब इस हॉल में बैडमिंटन खेलने के लिए कोई आता है।