मंडी अटेली,18 सितंबर (निस)
प्रदेश पर्यावरण संरक्षण एवं योद्धा फाउंडेशन की ओर से बुधवार को हरित पर्यावरण प्रतिभा समारोह का अटेली महिला महाविद्यालय में आयोजन किया गया। समारोह में हरित पर्यावरण प्रतिभा परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। 18 जुलाई को जिले के 5 ब्लॉकों में आयोजित हरित पर्यावरण प्रतिभा परीक्षा में प्रथम, द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को बुधवार को आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान की गई।
संरक्षण एवं योद्धा फाउंडेशन प्रधान अभय सिंह यादव व सचिव सतबीर सिंह ने समारोह में आने वाले सभी अभिनंदन किया। समारोह में मुख्य अतिथि वन मंडल अधिकारी महेंंद्रगढ राजकुमार यादव व विशिष्ट अतिथि रेंजर रजनीश यादव रहे। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने की। मुख्य अतिथि वन मंडल अधिकारी महेंंद्रगढ राजकुमार यादव ने कहा कि पेड़-पौधों से मानव जीवन सुरक्षित है। पेड़-पौधों को बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तभी आने वाली पीढ़ियों को जीने लायक वातारण दे सकेंगे।
योद्धा फाउंडेशन के संयोजक कमल सिंह ने कहा कि वृक्ष पेंशन मिशन हरियाणा की ओर से खेत में जाटी, खेजड़ी,रोज, बड़, पीपल, गूलर, जामुन इत्यादि पेड़ खड़े हैं वो इनकी वृक्षों की पेंशन बनवा
सकते है।