पलवल, 25 मई (हप्र)
पलवल में लूट का एक आरोपी बंदी पुलिस कस्डटी से भाग गया। जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी को पुलिस गुरूग्राम में निशानदेही कराने के बाद पलवल ला रही थी। जब वह पलवल में धतीर-सिकंदरपुर गांव रोड पर पहुंचे तो आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की 3 टीमें फरार हुए बंदी की तलाश में लगी हैं। पलवल जिले के गदपुरी थाना में तैनात एसआई राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अजय के खिलाफ गदपुरी थाना में मुकदमा दर्ज है, जिसमें आरोपी ने हथियार के बल पर लूट की थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी किसी अन्य मामले में नीमका जेल मे बंद है। गदपुरी थाना पुलिस उसे नीमका जेल से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। बाद में उसे कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया था। पुलिस टीम अजय को लेकर गुरुग्राम में निशानदेही और माल बरामदगी के लिए गई थी। पुलिस पूरी कार्रवाई करने के बाद उसे निजी गाड़ी में वापस ला रही थी। गाड़ी में आरोपी की सुरक्षा के लिए एक सब-इंस्पेक्टर, एक पुलिसकर्मी राजेंद्र व एक एसपीओ तैनात थे। जैसे ही वे धतीर-सिकंदरपुर गांव के रोड पर पहुंचे तभी वहां रास्ते में पानी जमा होने के चलते गाड़ी धीरे चल रही थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी गाड़ी की खिड़की खोलकर फरार हो गया।