भिवानी, 11 नवंबर (हप्र)
विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की अध्यक्षता में बवानी खेड़ा बीडीपीओ कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण डेलीबेसिज पर जिला, उपमंडल और खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। सरकार का मुख्य ध्येय लोगों की धरातल से जुड़ी समस्याओं को बारीकी से जानकार त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका निपटारा करवाना है। सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविर में 04 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की गई। समाधान शिविर में बीडीपीओ भजन लाल शर्मा, बीजेपी के पदाधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बीडीपीओ भजन लाल शर्मा ने बताया कि जिला विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल व खंड स्तर पर विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में डेलीबेसिज पर प्रात: 9:00 से 11:00 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।