पलवल, 24 अप्रैल (हप्र)
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर पृथला-गदपुरी में शुरू किए जा रहे टोल-प्लाजा का विरोध अब जन-आंदोलन बनता जा रहा है। इस आंदोलन को राजनैतिक के साथ-साथ अब आम लोगों को जोड़ने की कवायद भी शुरू हो गई है। जिसके लिए रविवार को पलवल के विश्राम गृह में पलवल व फरीदाबाद दोनों जिलों की हुई बैठक में गदपुरी टोल हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया।
इस बैठक में फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी शर्मा को संरक्षक तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा एक 31 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक एवं तेवतिया पाल/खाप के प्रमुख पंच रघुवीर सिंह तेवतिया व पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गदपुरी टोल को अवैध निर्माण करार देते हुए जिला पलवल अदालत में उसे हटवाने को लेकर दायर की गई याचिका पर 29 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में पलवल तथा फरीदाबाद दोनों जिलों की बार एसोसिएशन के प्रधान के अलावा हथीन व होडल बार के प्रधान के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में वकील भी मौजूद रहेंगे तथा सरकार व राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गदपुरी ग्राम पंचायत की जमीन पर बिना अनुमति तथा बिना पंचायत से प्रस्ताव पास कराए किए गए अवैध निर्माण को गिराने के लिए अपना पक्ष रखेंगे। बैठक में इस सुनवाई के बाद 30 अप्रैल को फिर से विश्राम गृह पलवल में समिति की बैठक होगी। जिसमें आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में सामाजिक संस्थाओं को भी साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया।