चंडीगढ़, 30 सितंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ में हरियाणा की भूमिका उल्लेखनीय रही है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति का जिम्मा भी आधी आबादी के हाथों में है। राज्य सरकार ने जल एवं स्वच्छता को लेकर गांव स्तर पर समितियों का गठन किया है। समितियों में 50 प्रतिशत भागीदारी गांव की महिलाओं की है। ‘जल जीवन मिशन’ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग से देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम में हरियाणा को शाबासी मिलने की उम्मीद है। दरअसल, इस मिशन के तहत हर घर जल राज्य बनने में हरियाणा महज 157 कनेक्शन दूर है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में 25 महीनों की अवधि में 5 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है।