पानीपत, 3 मई (निस)
सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार आज से सात दिन का संपूर्ण लॉॅकडाउन लगाया है, जिसका असर सोमवार को पानीपत में देखने को मिला है। वहीं, लॉॅकडाउन के चलते शहर के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और दुकानें बंद रहीं। वहीं, जीटी रोड व अन्य मार्गों पर वाहन आम दिनों के बजाय कम ही दौड़ते नजर आये। हालांकि कई स्थानों पर पुलिस ने नाकाबंदी करके वाहन चालकों से रोककर पूछताछ भी की। इस बारे में पीएनबी के एलडीएम कमल गिरधर का कहना है कि जिला में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से दी जा रही है। शराब के ठेके भी बंद रहे जबकि कल शराब के ठेकों पर लॉकडाउन की सूचना मिलने पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। हरियाणा रोडवेज के स्टेशन सुपरवाईजर रमेश कादियान ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार सवारियों को बसों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।
पिहोवा (निस) : लॉकडाउन का आज पिहोवा बाजारों में व्यापक असर पडा, परन्तु मुख्य सडकों पर लॉकडाउन दिखाई न दिया। सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के पहले ही दिन सरस्वती बाजार, पुराना बाजार, मेन बाजार, ब्राह्मण बाजार, गुरुद्वारा रोड सहित सभी स्थानों पर दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। बाजार सुनसान पड़े रहे। अम्बाला कैथल रोड की मुख्य सड़कें वाहनों की आवाजाही के कारण भीड़ से भरी रहीं।
नरवाना (अस) : एक सप्ताह के लॉकडाउन के पहले दिन शहर के अधिकांश व्यापारियों ने अपनी जिम्मेवारी समझते हुए दुकानें बंद रखीं। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हर व्यक्ति का फर्ज है कि वह अपने व अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे। पुलिस नाकों पर लोगों को समझाया जा रहा है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, मास्क से अपने मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढंक कर रखें, आपसी दूरी बनाये रखें और बार बार हाथ धोते रहें।