सोनीपत, 10 अक्तूबर (निस)
गांव थाना कलां में ससुराल आए दामाद संजीव ने अपने ससुर रमेश की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर गोली चला दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी परिवार समेत मौके से फरार हो गया। घायल रमेश को परिवार के सदस्य उपचार के लिए पीजीआई रोहतक लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि ससुर द्वारा तत्काल पैसों की डिमांड पूरी नहीं करने से तैश में आकर संजीव ने वारदात को अंजाम दिया।
मृतक रमेश के बेटे हर्ष ने खरखैदा थाने में दिल्ली के गांव ककरोला निवासी संजीव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में हर्ष ने कहा कि उसकी बहन सीमा की शादी संजीव के साथ 7 साले पहले हुई थी। तभी उसे संजीव दहेज के लिए तंग करता था। हर्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार देर रात संजीव की मां बीरो, बहन गीता, कविता व भांजे सागर, चिंटू व लवजीत उनके घर पहुंच गए। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही संजीव ने अपने घरवालों के कहने पर उसके पिता को बिस्तर पर गिराकर कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर जहां पड़ोसी उनके घर की तरफ दौड़े, वहीं आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में वह अपने पिता को पीजीआई, रोहतक लेकर पहुंचा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मामले में खरखौदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मजीत ने बताया कि मृतक रमेश के बेटे की शिकायत पर दामाद समेत 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।