बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 23 अक्तूबर
पानीपत के गांव सिवाह की पंचायती भूमि पर चौटाला रोड पर साढ़े 13 एकड़ में करीब 27 करोड़ रूपये की लागत से और आधुनिक सुविधाओं व स्विमिंग पुल से लेस अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया गया है। इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाया गया है और इसका निर्माण कार्य बहुत पहले ही पूरा हो चुका है। लेकिन इस स्टेडियम को अभी तक भी खेल विभाग को हेंड ओवर नहीं किया गया है। जिसके चलते स्टेडियम की सही तरह से देख-रेख नहीं हो पा रही है।
बता दें कि शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने मंगलवार शाम को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक के दौरान सिवाह स्टेडियम को पीडब्ल्यूडी द्वारा खेल विभाग को हेंड ओवर करने का मामला उठाया जिसमें खेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने अभी तक स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है, जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है। हालांकि डीसी डा. वीरेंद्र कुमार दहिया ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बुधवार को सुबह स्टेडियम में जाकर सारी स्थिति का निरीक्षण करें। वहीं, बुधवार को एसडीएम ब्रहमप्रकाश, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ शैलेंद्र भाटिया और जिला खेल अधिकारी धीरेंद्र सिंह सिवाह स्टेडियम में पहुंचे और स्टेडियम को हेंड ओवर करने को लेकर बातचीत की गई। जिसमें दोनों विभागों के अधिकारियों में सहमति बनी कि खेल विभाग द्वारा स्टेडियम के निर्माण में जो भी अभी थोड़ी-बहुत कमी है तो उसे लिखित में पीडब्ल्यूडी को दिया जाएगा और पीडब्ल्यूडी द्वारा उनको दूर किया जाएगा। उसके बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा स्टेडियम को खेल विभाग को हेंड ओवर कर दिया जाएगा।
इस बारे में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सिवाह स्टेडियम को हेंड ओवर करने मामले में बुधवार को एसडीएम ब्रहमप्रकाश, जिला खेल अधिकारी धीरेंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी की तरफ से वे स्वयं स्टेडियम में गये थे और हेंड ओवर करने को लेकर बातचीत हो गई है। खेल विभाग के अधिकारी जल्द ही सिवाह स्टेडियम में बैठना शुरू कर देंगे। स्टेडियम के निर्माण कार्य में जो थोड़ी बहुत कमी है तो उसको पीडब्ल्यूडी द्वारा पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने तो बहुत पहले ही सिवाह स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करवाया जा चुका है।