कलायत, 8 जुलाई (निस)
तालाब की पूरी खुदाई न करवाए जाने व गलियों में कई-कई फुट तक गंदा पानी जमा होने से नाराज आदर्श गांव ढूंडवा के लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने जल्द समस्या का समाधान न किए जाने पर जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। स्थानीय ग्रामीण जय भगवान, सुभाष फौजी, धर्मपाल, संदीप, बलदेव, रामचंद्र, राजवीर, युद्धवीर व दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि कहने को तो ढूंडवा गांव को आदर्श गांव का दर्जा मिला है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां पर समस्याओं के अंबार लगे हैं। तालाब की न तो पूरी खुदाई की गई और न ही तालाब से पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई। इसके कारण तालाब ओवरफ्लो होकर सारा गंदा पानी गांव की गलियों और घरों के बाहर जमा हो गया है। जमा गंदे पानी व बदबू के कारण बीमारी फैलने का भी अंदेशा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।
खुदाई के लिए भेजा जाएगा रिवाइज एस्टीमेट : जेई
पंचायत विभाग जेई बजिंद्र सिंह ने कहा कि आज ही गांव ढूंढवा में तालाब का मौका मुआयना कर तालाब की खुदाई करवाने के लिए रिवाइज्ड ऐस्टीमेट भेजकर तालाब की खुदाई करवा जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।