हिसार, 26 नवंबर (हप्र)
आंगनवाड़ी केन्द्रों को एनजीओ के अधीन करने के विरोध में तथा 2018 में हुआ समझौता लागू करवाने की मांग पर चल रहा आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन का धरना आज समाप्त हो गया। विभाग की मंत्री कमलेश ढांडा व निदेशक से हुई बातचीत का ब्यौरा यूनियन नेताओं ने धरनास्थल पर एकत्रित हुई वर्कर व हेल्पर को दिया। यूनियन ने ऐलान किया है कि शनिवार से सभी आंगनवाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे। राज्य महासचिव जगमति मलिक एवं जिला प्रधान बिमला राठी ने धरनास्थल पर आंगनवाड़ी महिलाओं को बताया कि 24 नवम्बर को पंचकूला में किये गये प्रदर्शन की ताकत के दबाव में अधिकतर मांगों पर सहमति बन गई।