कैथल, 17 नवंबर (हप्र)
गांव जटेहड़ी के सरकारी स्कूल में गजब का मामला सामने आया है। यहां शिक्षक जगबीर सिंह ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी जगह एक अन्य लड़की को टीचर रखा हुआ था। इतना ही नहीं वह अपनी तरफ से लड़की को वेतन देता था।
इसकी जानकारी तब सामने आई जब विधायक सतपाल जांबा ने गांव जटेहड़ी के प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और वहां गया कि बच्चों को एक लड़की पढ़ा रही है। विधायक सतपाल जांबा के पूछने पर टीचर ने बताया कि वे स्थाई तौर पर नहीं लगी हुई है, उन्हें पंचायत ने छह हजार रुपए महीने पर लगाया हुआ है और स्कूल में स्थाई टीचर जगबीर सिंह है। बच्चों से जब विधायक ने पूछा कि उन्हें कौन पढ़ाता है तो बच्चों ने कहा कि मैडम पढ़ाती है।
जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पिछले काफी समय से जगबीर मास्टर खुद आने की बजाए टीचर से बच्चों को पढ़वाता है और इसके लिए छह हजार रुपए महीने देता है। इसके बाद विधायक ने बीईओ कार्यालय से संपर्क कर अध्यापक को वहां मौके पर बुलाया। तभी वहां अध्यापक जगबीर सिंह भी आ गए। उन्होंने कहा कि स्कूल में आठ छोटे बच्चे है और उन्हें विभाग के कार्य से बाहर भी जाना पड़ता है। पंचायत की परमिशन और बीईओ के मौखिक आदेशानुसार टीचर रखी हुई है। जिसके बाद बीईओ कार्यालय से आए प्रिंसिपल को विधायक जांबा ने टीचर की विभागीय जांच करने के निर्देश दिए।
“स्कूल में मैं अकेला टीचर हूं। बच्चों की पढ़ाई खराब न हो इसके लिए पंचायत से रेजूलेशन करवाकर और बीईओ के मौखिक आदेश के बाद एक लड़की टीचर के तौर पर रखी हुई थी। जिसका वेतन वे अपनी तरफ से करते थे। विभाग के काम से बाहर जाने पर बच्चे अकेले नहीं छोड़ सकते हैं।”
-जगबीर सिंह, अध्यापक, प्राइमरी स्कूल, जटेहड़ी