सोनीपत, 20 जून (हप्र)
गांव नांगल खुर्द में निगम की जमीन पर कई साल पुराने अवैध कब्जे को हटाने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कब्जाधारियों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप निगमायुक्त के साथ बहस पर उतारू हो गये। इस पर उप निगमायुक्त हरदीप सिंह ने कब्जाधारियों को मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में टीम ने एक एकड़ से कब्जा हटाया। इसके बाद टीम ने गांव चौहान जोशी के पास दो एकड़ में बने ढाबे व अन्य कमरों को भी बुलडोजर से ढहा दिया। गांव नांगल खुर्द व चौहान जोशी में नगर निगम की जमीन पर कब्जा चला आ रहा था। नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गांव नांगल खुर्द पहुंची। इस दौरान टीम ने कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की तो कब्जाधारियों ने नगर निगम की टीम का विरोध किया। इस दौरान कब्जाधारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप निगमायुक्त हरदीप सिंह के साथ बहस हुई। इस दौरान उप निगमायुक्त ने कब्जाधारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। बाद में मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने कब्जाधारियों को मौके से हटाया।