चरखी दादरी, 27 फरवरी (निस)
चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयेाजित कार्यक्रमों में वंदे मातरम का तराना गूंजा। प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गांव व शहर के हर वार्ड में चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। गांव भांडवा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखविंद्र मांढी ने विपक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने देश के शहीदों को गुमनामी के अंधेरे में धकेलने का घोर पाप किया है।
सफीदों (निस) : समाजसेवी संस्था आजाद युवा संगठन के तत्वावधान व संस्था के अध्यक्ष रवि मलिक के संयोजन में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर रविवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर में शहीद की याद में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 140 लोगों ने रक्तदान किया।
नारनौल (निस) : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आज चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर भावांजलि कार्यक्रम का समीपवर्ती गांव नसीबपुर गांव में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मनीष मित्तल उपस्थित रहे।
महेन्द्रगढ़ (निस) : भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा द्वारा चलाई गई हरियाणा बोलेगा वंदे मातरम के नारे की मुहिम के तहत महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर रविवार को सतनाली के माता मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मौजूद रहे। शिविर में 132 यूनिट रक्तदान युवाओं द्वारा किया गया।
नूंह/मेवात (निस) : जिला में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया। भाजपा किसान मोर्चा नूंह के तत्वावधान में फिरोजपुर झिरका के सिविल लाइंस स्थित सनातन धर्मशाला में शहीद को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी।
रोहतक (हप्र) : भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की ओर से जिलेभर में महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रोहतक विधानसभा के आजादगढ़ कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद ने जो सपना देखा था, आज उस सपने को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 करोड़ भारतीयों के सामूहिक सहयोग की बदौलत पूरा करने में जुटे हैं।
हिसार (हप्र) : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि देश को आजादी दिलवाने के लिए शूरवीरों द्वारा दिए गए बलिदान को राष्ट्र सदैव याद करेगा। डिप्टी स्पीकर रविवार को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांव किरतान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
जुलाना/जींद (हप्र) : जुलाना कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाया। मुख्यातिथि के रूप में वन निगम के पूर्व चेयरमैन जवाहर सैनी ने शिरकत की।
नारनौल (हप्र/निस) : शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने रविवार को नगर के आजाद चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हमें चंद्रशेखर आजाद जैसे महान सपूतों को कभी नहीं भूलाना चाहिए।
फरीदाबाद (हप्र) : स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि पदयात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने शिरकत की।
कांग्रेस की नीयत साफ होती तो आजाद का बलिदान नहीं होता ः धनखड़
गुरुग्राम (हप्र) : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को कहा कि यदि कांग्रेस नेताओं की नीयत साफ होती तो वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में नहीं हुआ होता। बिसराए गए आजादी के नायकों की गौरव गाथाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अभियान चलाए हुए हैं। वे गांव ढ़ोरका में स्वतंत्रता सेनानी चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रयागराज से लाई बलिदानी मिट्टी अपने माथे से लगाई और वंदे मातरम का उद्घोष किया।