चंडीगढ़, 19 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सीएम के ट्िवटर हेंडल पर तहसीलों में रजिस्टि्रयों में धांधली ही नहीं, फीस के नाम पर भी डबल वसूली की शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों के समाधान में सीएम का टि्वटर हेंडल अहम भूमिका अदा कर रहा है। भिवानी जिले के एक फौजी से लोहारू तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने संपत्ति हस्तांतरण की निर्धारित फीस दोगुणा से भी अधिक वसूल ली। सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त सिपाही प्रताप सिंह ने इसके लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर के टि्वटर हेंडल @cmohry पर शिकायत की।
इसके बाद सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए लोहारू तहसील के अधिकारियों से जवाबतलब किया। उन्होंने माना कि गलती से उन्होंने 200 रुपये की जगह 500 रुपये फीस ले ली। बाद में 300 रुपये प्रताप सिंह को लौटा दिए। सीएम के आईटी एडवाइजर ध्रुव मजमूदार ने शुक्रवार को यहां कहा कि टि्वटर हेंडल पर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसमें भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक अन्य शिकायत में गुरुग्राम निवासी चार्टटेड अकांउटेंट अशोक गंगवाल ने शिकायत की थी कि राशन एजेंट के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि धोखे से एक व्यक्ति ने उनसे राशन एजेंट के तौर ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ के नाम पर बिना कोई भी सेवा दिए 407 रुपये वसूल लिए। इसके बाद गंगवाल को खाद्य विभाग से एक फोन आया जिन्होंने समस्या के समाधान में उनकी सहायता की।
नीति आयोग की बैठक आज
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 20 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की छठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।