जगाधरी, 29 अक्तूबर (हप्र)
मंगलवार को धनतेरस का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने जमकर बर्तनों, गहनों, कपड़ों, मूर्तियों, फर्नीचर व वाहनों आदि की खरीदारी की। धनतेरस पर धातु नगरी जगाधरी गुलजार रही। यहां पर बर्तन बाजार मेें लोगों ने करोड़ों रुपये की खरीदारी की। बर्तनों की दुकानों व शोरूमों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। लोकल के अलावा यहां पर साथ लगते यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से भी लोगों ने आकर खरीदारी की। धनतेरस पर खरीदारी को शुभ माना जाता है। इस दिन हर कोई गहने या बर्तनों आदि की खरीदारी करता है। लोगों ने डिनर सेट, परांत, जग, गिलास, प्लेटे, लौटे, बाल्टी, पीतल, कांसी, स्टील व तांबे से बनी मूर्तियां, मंदिर आदि की खरीदारी की। साथ लगते पांवटा इलाके से आए श्यामपाल, सुखदेव, मीना देवी आदि का कहना था कि वे इस दिन शादी आदि के बर्तन भी खरीदकर ले जाते हैं। उनका कहना था कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। धनतेरस के चलते सारा दिन बाजार में भीड़ लगी रही। वहीं, बर्तन व्यापारी नवीन कुमार का कहना था कि रुटीन के मुकाबले इस दिन काम बहुत अच्छा रहता है। स्थानीय के अलावा बाहर का ग्राहक भी इस दिन खास तौर पर आता है।