कलायत, 9 अप्रैल (निस)
बिजली कटों से परेशान उपमंडल के गांव मटौर के दर्जनों ग्रामीणों ने 33 केवीए सब स्टेशन बिजली निगम कार्यालय के दोनो गेटों पर ताला लगाकर सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से दोपहर लगभग एक बजे तक करीब 3 घंटे तक बिजली घर का ताला लगा कर रखा तथा सरकार व बिजली निगम के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे।
ग्रामीणों द्वारा बिजली निगम कार्यालय को ताला जड़ा उस समय बिजली निगम के 3 से 4 कर्मचारी अंदर मौजूद थे। ग्रामीणों के रोष प्रदर्शन के दौरान सीआईडी के एक अधिकारी को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होते हुए हलकी नोक झोक हुई।
ग्रामीणों द्वारा ताला जड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग जेई सत्यवान लाठर द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। गांव मटौर के ग्रामीण आशीष जैलदार, डाक्टर राजवीर, वासुदेव , जरनैल सिंह, सत्यवान मौण, लाखा शास्त्री, बीरभान, गोगी पहलवान, राकेश, दिलबाग व दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले से ही गर्मी के सीजन की शुरुआत हुई है लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी से ही रात में 10 से 12 बजे तथा सुबह 2 से चार बजे तक कई कई घंटों बिजली का कट लगाना शुरू कर दिया है। बिजली निगम एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड में पावर की कमी होने के कारण 600 मेगावाट की जेनरेटिंग यूनिट अचानक बन्द होने से पॉवर ग्रिड फेल होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से बिजली संकट को लेकर सहयोग की अपील की है।