गोहाना, 16 जून (निस)
गांव माहरा में खेत के कच्चे रास्ते में काम करने के बाद आराम कर रही महिला कल्टीवेटर में फंस गई और चालक उसे आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा। इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
गांव माहरा निवासी रोशनलाल व उसकी पत्नी सुनीता (45) बुधवार को अपने खेत में काम करने गए थे। वहां सुनीता काम करने के बाद आराम करने के लिए खेतों के कच्चे रास्ते पर एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। आरोप है कि कुछ देर बाद गांव रभड़ा निवासी कुलदीप अपना ट्रैक्टर लेकर आया, जिसमें कल्टीवेटर जुड़ा हुआ था। वह तेज स्पीड में ट्रैक्टर चला रहा था, जिस कारण कच्चे रास्ते में बैठी सुनीता कल्टीवेटर में उलझ गई।
इस पर कुलदीप उसे करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद पता लगने पर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में सुनीता की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
”गांव में कल्टीवेटर में फंसने के बाद घसीटने से महिला की मौत की सूचना मिली थी। भतीजे रिंकू ने ट्रैक्टर चालक कुलदीप पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।” -बदन सिंह, बरोदा थाना, एसएचओ
रेवाड़ी में बाइक की टक्कर से युवक मरा
रेवाड़ी (निस) : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। डहीना चौकी पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति मंगलवार को सीहा फाटक की तरफ पैदल जा रहा था। फाटक से पहले मोड़ के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के हाथ पर राजेंद्र नाम लिखा हुआ है।