भिवानी, 21 सितंबर (हप्र)
सामाजिक भाईचारे व एकता की कमी के चलते आज पंजाबी समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है, जिसके लिए जरूरी है कि इस दिशा में गहन चिंतन-मंथन कर सामाजिक एकता व भाईचारे को मजबूत किया जाए, ताकि पंजाबी समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान को गति दी जा सके। यह बात समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि समाज के एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए 29 सितंबर को स्थानीय कृष्णा कॉलोनी में समस्त पंजाबी खत्री सभा भिवानी की सभी पंजाबी संस्थाओं चिरंजीव सेवा समिति, शक्ति सभा, पंजाबी कल्याण मंच, सनातन धर्म सभा, पंजाबी जागृती मंच, जामपुर सेवा समिति, कहरोड पक्का महासभा, देवी बाई आश्रम, लाला रामचंद्र मेमोरियल ट्रस्ट, चावला मेमोरियल ट्रस्ट व अन्य संस्थान के साथ मिलकर एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श किया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि सभा में पंजाबी समाज में जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए भी गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस सभा में सोहनलाल मक्कड़, अविनाश सरदाना, हर्ष डुडेजा, विनोद चावला, देवराज महता, मुकेश रहेजा, बिसंबर अरोड़ा सहित समस्त पंजाबी समाज की सभी संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समस्त भिवानी पंजाबी समाज को आमंत्रित किया जाएगा।