फरीदाबाद, 9 नवंबर (हप्र)
तिगांव क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और किसान नेता जगत सिंह नागर ने कहा कि गेहूं की बुआई शुरू हो चुकी है, और किसानों को डीएपी खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समस्या का समाधान करने में न तो सरकार और न ही कोई अधिकारी रुचि दिखा रहा है।
नागर ने बताया कि एक नवंबर से गेहूं की बुआई शुरू हो गई है और किसानों को पलेवा के साथ-साथ खाद की भी आवश्यकता है। जबकि बीज तो उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन डीएपी की कमी के कारण किसान दिनभर खाद के लिए लाइन में खड़े रहते हैं। वे सुबह पांच बजे से इफको और कृभको केंद्रों पर लंबी कतारों में लगकर खाद लेने की कोशिश करते हैं। इस बीच, कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. अनिल कुमार ने कहा कि जिले में डीएपी की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 78 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है और रोजाना इफको और कृभको केंद्रों पर एक-एक ट्रक डीएपी किसानों को वितरित किया जा रहा है।