चंडीगढ़, 10 नवंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डीएपी खाद की मारामारी व धान के समर्थन मूल्य पर राज्य की नायब सरकार को घेरा है। सीएम नायब सिंह सैनी को ‘टेली प्रॉम्पटर’ मुख्यमंत्री बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 3100 रुपये धान का समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया था। लेकिन मंडियों में किसानों को धान का समर्थन मूल्य तक नहीं दिया जा रहा है। डीएपी खाद के लिए किसान रातभर लाइन में लगे रहते हैं।
रविवार को जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि धान खरीद नहीं होने की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है। पूरे राज्य में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसका हल निकालने की बजाय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लिखे लिखाए बयानों को टेली प्रॉम्पटर पर पढ़कर झूठ की फसल बीजने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक तौर से वादा कर 8 अक्तूबर से 3100 प्रति क्विंटल एमएसपी पर धान खरीदने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अब इसका जवाब नहीं दे रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि किसान को मजबूरन धान की फसल 2300 प्रति क्विंटल के एमएसपी की बजाय औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ी है।
जनता को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल : सैलजा
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आरओ पेयजल की आपूर्ति का दावा करने वाली प्रदेश सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं या लोग पानी खरीदकर पी रहे हैं। स्मार्ट सिटी और मिलेनियम सिटी तक दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकतर जगहों पर पीने के पानी की जांच करवाई जा रही है। सिरसा में अधिकतर स्थानों पर पानी पीने योग्य नहीं पाया गया। कहीं पर टीडीएस ज्यादा है या पानी दूषित है।