जींद, 7 नवंबर (हप्र)
शहर की न्यू कृष्णा कालोनी में रविवार को प्रदीप गौतम के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कृष्ण मिड्ढा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मिड्ढा ने कहा कि मनोहरलाल सरकार ने पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। गरीब परिवार के युवाओं को भी अनेक नौकरियों मिली हैं, उससे प्रभावित होकर आज युवा भाजपा का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले जो वादे उन्होंने जींद की जनता से किए थे, उन सब को पूरा किया जा रहा है। जींद शहर में 700 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य आज चरम पर पहुंच गया है और वो दिन दूर नहीं है, जब जींद तथा आसपास जिलों को भी इस मेडिकल कालेज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये से ऊपर की लागत से जींद के सीआरएस विश्वविद्यालय विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
वादे के अनुसार मुहैया करवाया जाएगा स्वच्छ पेयजल
विधायक ने कहा कि उन्होंने जींद की जनता से वादा किया था कि उन्हें साफ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट तैयार होकर भाखड़ा नरवाना ब्रांच से 45 कि लोमीटर लंबी लाइन लगा कर जींद शहर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। इसके लिए जींद के समीपवर्ती गांव बडौदी में जमीन अधिग्रहण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि आज शहर में जहां हर सड़क पर ब्रिज के निर्माण कार्य जारी हैं, वही शहर की सभी सड़कों के पुर्ननिर्माण कार्य भी जारी हैं। विधायक ने आमजन को आश्वस्त किया कि जिस विश्वास के साथ जींद की जनता ने उन्हें अपनी आवाज बना कर विधानसभा भेजा है, उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए वो हरसंभव कार्य कर रहे हैं।