एस अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 3 जनवरी
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक नयी पहल की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को राजकीय प्राइमरी स्कूल चंडीकोटला में देश की पहली महिला शिक्षिका, नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता एवं महान समाज सेविका सावित्रीबाई फुले की जयंती एवं विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में पहुंचने उपरांत दत्तात्रेय ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कर्तव्य और निष्ठा से कार्य करते हुए गरीब व पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें। दत्तात्रेय ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के उत्थान के लिए हरसंभव सकारात्मक उपायों सहित विशेष प्रयास शुरू किए गए हैं। इसी दिशा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान एक वरदान साबित हो रहा है। बाल लिंगानुपात में सुधार पर इसका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिला प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उनमें कौशल, कला, प्रबंधन और एकाग्रता, अनुशासन और नेतृत्व के दृढ़संकल्प के साथ कई मोर्चों पर नेतृत्व करने की एक बड़ी क्षमता है।
इस अवसर पर दत्तात्रेय ने उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने वृद्धासम्मान भत्ता योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना और बीपीएल कार्ड के लाभार्थिायों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कार्यक्रम में हरियाणवीं नृत्य प्रस्तुत करने वाले राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26, पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 और स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीड़घग्गर के विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने एक गरीब परिवार में जन्म लिया। उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और इसी उद्देश्य को पूरा करने में अपना जीवन लगा दिया। उनका मानना था कि महिलाओं को शिक्षित करके ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर गुप्ता ने आह्वान किया कि अभिभावक अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वे बड़ी होकर देश और प्रदेश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।
इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद राकेश वाल्मीकि, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।