चंडीगढ़, 14 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सरकारी नौकरियों में पर्ची-खर्ची का मुद्दा गरमाया रहा। विपक्ष ने सरकार पर नौकरियों में धांधली करने और पैसों के दम पर नौकरियां देने के आरोप जड़े। वहीं भाजपाइयों ने दो-टूक कहा, सरकार नौकरियों के लिए लागू किया गया मिशन मैरिट के ही नतीजे हैं कि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखी कहासुनी भी सदन में देखने को मिली।
पूर्व स्पीकर व बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने हरियाणा लोकसेवा आयोग के डिप्टी सचिव रहे एक अधिकारी की गिरफ्तारी, उनसे बरामद हुई नकदी के साथ-साथ उनसे मिली खाली आंसर सीट को मुद्दा बनाते हुए कहा कि नौकरियों में पर्ची-खर्ची चलती है। कादियान ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन के नेता रहते हुए गीता को हाथ में लेकर कसम उठाई थी कि वे किसी को बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल द्वारा खाई गई कसम का क्या हुआ। सरकार इस बात का जवाब दे कि एचपीएससी की उस भर्ती में कौन-कौन लोग शामिल थे। स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण ने कहा – इस मुद्दे पर पूर्व में भी सदन में चर्चा हो चुकी है और सरकार अपना जवाब भी दे चुकी है। संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कहा – कोई एक उदाहरण ऐसा दें, जो कहे कि पर्ची या खर्ची से नौकरी लगी है। तीसरी बार सरकार के गठन का जिक्र करते हुए ढांडा ने कहा – यह मैरिट पर दी गई नौकरियों का ही नतीजा है। इस पर भाजपाइयों ने मेजें थपथपाईं।
नौकरियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने कहा – कांग्रेस सरकार म्ह जो बच्चे किल्की मारते फिरया करदे, 2014 में भाजपा सरकार के बाद वे कोचिंग सेंटर जॉइन करगै। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मैरिट पर नौकरियां दी। इसी का यह यह नतीजा है कि अब प्रदेश के युवाओं को यह विश्वास हो गया है कि पढ़ने वालों को मैरिट पर नौकरियां मिल सकेंगी।
भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ और बाढ़डा विधायक उमेद पातूवास ने भी मैरिट पर नौकरियों के लिए भाजपा सरकार की प्रशंसा की। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा – कांग्रेस सरकार में भिवानी में काफी नौकरियां लगाई गईं। भिवानी में जेबीटी पास एक भी ऐसा युवा नहीं बचा, जिसे नौकरी ना मिली हो। इस पर दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा – सभी नौकरियां सिफारिश पर दी गई थीं।
पहले गुलाबी गैंग थी, अब एक नई गैंग है…
कांग्रेस के आरोपों पर दादरी विधायक सुनील सांगवान ने पलटवार करते हुए कहा – कसूर ईवीएम का नहीं, कांग्रेस के एक संभावित मुख्यमंत्री का था। संभावित मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा में एक हजार थानेदार लिए घूम रहा था। उन्होंने कहा – पहले तो गुलाबी गैंग थी, लेकिन अबकी बार एक नई गैंग आई – किल्कीमार गैंग। इस गैंग के एक हजार लड़के पूरे हरियाणा में घूम रहे थे।