नारनौंद , 3 अक्तूबर (निस)
गांव मोठ रांगड़ान के पास खेतों में से गुजर रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन को काटकर शनिवार रात चोरी का प्रयास किया गया। लाइन को काट देने से खेतों में कई हजार लीटर तेल बिखर गया है। सुबह गश्त पर आए गार्ड ने तेल बिखरा देखा तो इस बारे में कंपनी व पुलिस को सूचना दी। तेल को टैंकरों में डालकर ले जाया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात किया गया। नारनौंद एरिया में तेल की लाइन को काटकर इस तरह से दूसरी बार चोरी का प्रयास किया गया है।
बहादुरगढ़ से बठिंडा प्लांट तक पाइपलाइन बिछाई गई है। शनिवार देर रात को इस लाइन को नारनौंद के पास मोठ से बुडाना रोड के नजदीक पंक्चर करके उसके दो वॉल्व लगाए गए हैं। तेल चोरों ने इसके लिए सड़क से करीबन 10 फुट दूर ही कपास के खेत में लाइन को खोदकर उसमें पंक्चर किया है। वॉल्व में लीकेज होने से तेल खेतों में पहुंच गया। थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।