बराड़ा, 6 नवंबर (निस)
क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही हैैं। चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और उन पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। मंगलवार रात को सिंहपुरा कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में चोर घुस गए, हालांकि वे चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए। पारूल शर्मा ने बताया कि यहां मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते मंदिर के पंडित शशिप्रकाश किराये पर रह रहे हैं। मंगलवार सुबह पंडितजी की पत्नी मंदिर में आई तो देखा मंदिर के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था और किसी औजार से चिटकनी भी तोड़ी हुई थी। पारूल ने बताया कि मंदिर में कोई गुल्लक नहीं है और मूर्तियों को भी कवर किया गया है, इसलिए चोर बैरंग ही मंदिर से लौट गए, लेकिन जिस प्रकार से चोर बेखौफ होकर मंदिर में घुसे इससे भविष्य में भी चोरी का खतरा है। उधर, मंगलवार रात को ही ही सरकारी स्कूल रोड पर चोरों ने एक गाड़ी के एलाय व्हील और टायर निकाल लिए। लोगों का कहना है कि बराड़ा में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैैं। बराड़ा के बीचोंबीच पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरी की वारदातें होना पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है।