जगाधरी,14 नवंबर (निस)
ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर शिव शक्ति धाम आश्रम परवालों जगाधरी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री चौ. कंवरपाल भी पहुंचे। उन्होंने ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की समाधी पर माथा टेक श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चौ. कंवरपाल ने आश्रम कमेटी के साथ पूरे आश्रम परिसर का भ्रमण किया। इस मौके पर मंत्री ने ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की समाधी को व्यवस्थित ढंग से पुनर्निर्माण करने के लिए 5 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि संत महापुरुषों ने हमेशा से सभी का मार्गदर्शन किया है। डा. हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि संत महापुरुषों के ज्ञान से ही जीवन सफल बनता है और इन्हीं के आदर्शों को जीवन में अपना कर जीवन को एक सही दिशा मिलती है। इस मौके पर प्रबोध पुरी, नरेश ढींगरा, नरेश कुमार उप्पल व आश्रम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।