गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)
केएसपी के रास्ते सोनीपत अवैध तरीके से ले जाई जा रही 666 शराब की पेटियां बरामद की हैं। ये पेटियां एक कैंटर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। थाना बिलासपुर पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एएआई चंदीराम के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अपने बयान में एएसआई ने कहा है कि वह अपने साथी कर्मचारी चालक सिपाही रविंद्र के साथ केएमपी पर गश्त कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि दिल्ली से एक कैंटर में शराब की अवैध खेप सोनीपत ले जायी जा रही है। पुलिस ने केएमपी से गुजर रही कार को रूकवा लिया। इसी बीच कैंटर भी पहुंच गया तो पुलिस ने उसे भी रूकवा लिया। तलाशी लेने पर कैंटर में 666 पेटी शराब भरी मिली। इस कैंटर को पायलेट करके ले जा रहे युवकों को भी पुलिस ने काबू कर लिया।
इनकी पहचान सोनीपत के जेठड़ी गांव के रहने वाले सतीश व मेरठ निवासी दीपक के तौर पर हुई है। जबकि गिरफ्तार किया गया कैंटर सोनीपत के ही गांव झाखोली का रहने वाला है।