पानीपत (हप्र) : पानीपत शहर के जाटल रोड पर ढाबों पर काम कर रहे 3 बच्चों को एमडीडी ऑफ इंडिया की टीम ने मानव तस्करी विरोधी इकाई के सहयोग से रेसक्यू कर बाल कल्याण समिति पानीपत में पेश किया गया, जहां पर इन सभी 3 बच्चों की काउंसलिंग की गई और उसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों को बाल देखभाल गृह पानीपत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वावधान में काम कर रही एमडीडी ऑफ इंडिया न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे बचपन बचाओ आंदोलन के तहत मंगलवार को पानीपत में बाल श्रम के खिलाफ रेस्क्यू अभियान चलाया गया।