फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हप्र)
मोबाइल फोन पर किसी अजनबी को अपनी कोई जानकारी साझा करने वाले पर्वतीय कालोनी निवासी रविशंकर पंडित अपना ढाई लाख रुपये गंवा बैठा। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविशंकर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक कम्पनी में हेल्पर है। उसके पास दीपावली वाले दिन एक काल आई। उस बताया कि वह उसका दोस्त है।
रविशंकर ने सोचा कि शायद कम्पनी में काम करने वाला ही कोई साथी कर्मचारी होगा। उसने अपने अकाउंट में दिक्कत होने के चलते रविशंकर से कहा कि वह उसके खाते में पैसा डाल रहा है। कल वापस ले लेगा। इसकी एवज में अपने खाते में एक रुपये डालने को कहा। बात ही बातों में उसने रविशंकर के मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया और बोला दो से तीन लाख रुपये खाते में आएंगे।
रविशंकर ने लिंक खोलकर उसमें 2 से 3 लाख रुपये के बीच की रकम भर दी। रविशंकर सोच रहा था कि यह रकम उसके खाते में आएगी, लेकिन 2.49 लाख रुपये उसके ही खाते से ट्रांसफर हो गए। पुलिस अभी तक जांच कर रही थी। अब जाकर मामला दर्ज किया है।