पलवल, 8 मई (हप्र)
इनेलो की प्रदेश महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा है कि आने वाला समय इनेलो का है क्योंकि आज की सरकार में बढ़ती महंगाई, आसमान छूती तेल की कीमतों, बढ़ती बेरोजगारी से लोगों का जीना दूभर हो रहा है और जनता अब फिर से इनेलो सरकार को याद करने लगी है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान में स्व. चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई पेंशन पर अब भजपा-जजपा की सरकार कैंची चला रही है, जिसे इनेलो पार्टी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगी चाहे इसके लिये इनेलो को सडकों पर उतरकर आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। चौटाला पलवल जिले के गांव भमरौला जोगी में आयोजित हथीन विधानसभा क्षेत्र की एक सभा को संबोधित कर रहीं थीं। इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रानी रावत, पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, सभा के आयोजक एवं हलकाध्यक्ष बेद पहलवान, महिला जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, सहरावत खाप के प्रदेश अध्यक्ष सहजराम सहरावत, आशा लम्बा, राजेन्द्र जाखड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उन्होंने सभा के आयोजक वेद पहलवान का भी आभार जताया।