चरखी दादरी, 17 जनवरी (निस)
दादरी जिला के गांवों में सभी घरों में शौचालय हो, यह सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा करवाए सर्वे में 1500 घरों में अब भी शौचालय नहीं हैं। जिसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 500 घरों में शौचालय बनाने का निर्णय लिया है। बिना शौचालय वाले परिवारों को 12 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। मार्च माह तक पांच सौ पात्रों का चयन कर उनके घरों में शौचालय बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल कटारिया ने बताया कि जिला के गांवों में करीब पंद्रह सौ घर ऐसे पाए गए हैं, जिनमें शौचालय नहीं बना हुआ था। अब जो परिवार सामने आए हैं, उनमें प्राथमिकता से चयन करते हुए पात्र व्यक्तियों को अनुदान देकर उनके घरों में शौचालय बनवाए जाएंगे।
जिन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, उनमें सबसे पहले बीपीएल परिवार, अनुसूचित वर्ग, दिव्यांग, भूमिहीन मजदूर, छोटे व सीमांत किसान, ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिलाएं हैं, को चुना जाएगा।