पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत, 26 दिसंबर
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के आह्वान पर दूसरे दिन भी हरियाणा में टोल फ्री रहा और कहीं पर भी टोल टैक्स नहीं वसूला गया। टोल फ्री होना सुनिश्चित करने के लिए किसानों के अलग-अलग जत्थे भिगान व केजीपी-केएमपी टोल बैरियरों का हर घंटे दौरा करते रहे। इसके अलावा किसानों ने रोष स्वरूप भाजपा सांसद के आवास तक चेतावनी मार्च निकाला। किसान संगठनों ने यहां सांसद के प्रतिनिधियों के सामने अपना विरोध दर्ज कराया और सलाह दी कि जनप्रतिनिधियों को किसानों के समर्थन में सरकार के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए। भिगान टोल के बाद किसानों के तीन जत्थे पहले केजीपी टोल व बाद में केएमपी टोल पर पहुंचे, जहां पर एक-दो टोल कैबिन में बैठे टोल कर्मियों को वापस लौटा दिया गया।
प्रदर्शन करते सांसद आवास तक पहुंचे किसान
भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि प्रवीण के अलावा भारतीय किसान पंचायत के सुमित, रविंद्र व अन्य के नेतृत्व में अनेक किसान बस स्टैंड के पास जमा हुए और सांसद रमेश कौशिक के आवास के घेराव की रणनीति बनाई। यहां से सैकड़ों किसान जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए सांसद रमेश कौशिक के आवास पर पहुंचे और वहां पर जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने अपने हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर व तख्तियां ले रखी थी। किसानों ने चेतावनी दी कि सांसद किसानों का समर्थन करें और जनप्रतिनिधि होने का दायित्व पूरा करें।
अब तक करीब 2 करोड़ का नुकसान
भिगान टोल पर दो दिन में करीब 70 लाख का नुकसान हो चुका है, जबकि केएमपी व केजीपी टोल पर अनुमान के अनुसार दो दिन में एक करोड़ 30 लाख रुपए का नुकसान का अंदाजा है। हालांकि, नुकसान का सही आकलन नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि यहां पर किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से गाड़ियों की संख्या रोजाना घट और बढ़ रही हैं।
पिहोवा में भी टोल रहे फ्री
पिहोवा (निस) : किसानों ने आज दूसरे दिन भी भारी संख्या में एकत्रित होकर गांव थाना स्थित टोल प्लाजा पर टोल फ्री करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा वाहनों को निकालना शुरू कर दिया। रात भर से ही किसान टोल प्लाजा पर डटे रहे। कड़ाके की ठंड एवं धुंध के बीच किसानों ने सड़क पर ही रात बिताई। किसानो ने कहा कि तीनों बिल असंवैधानिक हैं। किसानों ने कहा जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होंगे। उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर वीरभान बाखली, राजू रामगढ़, विक्की संधौला, प्रिंस वड़ैच, हरमनदीप सिंह विर्क ,एडवोकेट हरजिंद्र सिंह, रजविंद्र चंदी मौजूद रहे।
पानीपत में भी आक्रोश
पानीपत (एस) : किसान आंदोलन के समर्थन में पानीपत में जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन, किसान एवं अन्य संगठनों का संयुक्त धरना शनिवार को भी जारी रहा। वहीं पानीपत में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जीटी रोड टोल टैक्स और गांव डाहर स्थित टोल टैैक्स जनता के लिये फ्री रहे। वहीं भाकियू जिला प्रधान कुलदीप बलाना ने बताया कि टोल लगातार दूसरे दिन फ्री रहे और रविवार को भी फ्री रखवाये जायेंगे। वहीं रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान बलवान सिंह ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेशभर में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 30 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 2 बजे तक धरने दिये जायेंगे।
रोजाना हो रहा 6 लाख का नुकसान
झज्जर (हप्र) : झज्जर जिले की चार सड़कों पर शनिवार को भी पांच टोल फ्री रहे। इन पांचों टोल पर वाहनों का अवागमन फ्री रहा। किसान संगठनों के आहवान पर पूरी रात रोहद टोल प्लाजा पर किसान डटे रहे। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विनोद बादली ने बताया कि तीन दिनों तक उनका एक प्रतिनिधिमंडल टोल पर बैठकर धरना देगा और वाहनों को फ्री निकाला जाएगा। वहीं दूसरी ओर टोल मैनेजर पाठक का कहना है कि प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन टोल से होता है जिसमें करीब 6 लाख रूपए टोल के तौर पर जमा होते थे लेकिन शनिवार को कैश जीरो ही रहा है। हर रोज करीब 6 लाख का नुकसान हो रहा है। दिल्ली के कई प्रमुख सड़क र्माग बंद होने पर केएमपी पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है जबकि टोल जीरो हो गया है।