चंडीगढ़, 31 अगस्त (ट्रिन्यू)
विशिष्ट भूमिकाओं के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं पहचान को पूर्ण पारदर्शी बनाने, प्रत्येक कर्मचारी को सीखने, विकास करने और बेहतर सेवा के लिए उचित अवसर प्रदान करते हुए हरियाणा काडर के सभी प्रशिक्षणाधीन आईएएस अधिकारी केंद्र सरकार के ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) पोर्टल में भागीदारी करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि हरियाणा के आईएएस अधिकारी इसमें भाग लेंगे। कार्यक्रम की घोषणा हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी की ओर से की गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा विकसित किया गया है। यह प्रशिक्षण प्रक्रिया कर्मचारियों एवं नागरिकों के लिए सेवा को और संतोषजनक बनाएगी जोकि सरकार की नीतियों एवं सेवाओं के अंतिम प्राप्तकर्ता हैं। केंद्र सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल प्रशासन को समझने और उसे प्रभावी बनाने के तरीकों में परिवर्तन लाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि एफआरएसी यानी नियम, गतिविधि एवं क्षमता रूपरेखा एक सरकारी कर्मचारी के समस्त व्यावसायिक जीवन चक्र को सुनिश्चित करने में सक्षम बनाती है।