पानीपत, 29 दिसंबर(निस)
पिछले 8-10 दिनों से पंजाब के फिरोजपुर में रेल रोको आंदोलन की वजह से दिल्ली से अमृतसर रेलवे मार्ग पर ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। लेकिन मंगलवार शाम को रेल रोको आंदोलन के स्थगित होने पर बुधवार को सुबह के समय पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को सुबह के समय शान-ए-पंजाब और पठानकोट ट्रेन पंजाब की तरफ पानीपत स्टेशन से होकर गुजरी। इससे पानीपत से काफी संख्या में यात्रियों को सहूलियत मिली है। हालांकि ट्रेनें बंद होने पर अधिकतर यात्रियों को ट्रेनें चलने का पता नहीं चला और वे बसों द्वारा ही पंजाब के लिये रवाना हुए। वहीं उत्तर रेलवे के पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।