भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)
स्थानीय हांसी गेट पर आदर्श महिला महाविद्यालय के पास स्थित ट्रांस्फार्मर जो कि हजारों राहगीरों व कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों के लिए समस्या का कारण बना हुआ था, को बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आदेशों के बाद रातों रात स्थानांतरित किया गया। हांसी गेट व्यापारमण्डल एसो. के अध्यक्ष प्रेम धमीजा ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से यहां ट्रांसफार्मर लगा हुआ था और छात्राओं के परिजनों व व्यापारिक संगठन द्वारा कई बार अधिकारियों व नेताओंं से अनुरोध कर थक चुके थे। दो दिन पूर्व संगठन के सदस्यों ने भिवानी महापंचायत के संयोजक सम्पूर्ण सिंह से मुलाकात की और उनके माध्यम से बिजली मंत्री को पूरी स्थिति से अवगत करवाया गया। मंत्री ने तुरंत कदम उठाते हुए अधिकारियों को आदेश दिये कि यह ट्रांसफार्मर तुरंत यहां से हटाया जाए।
इस कार्य के लिए व्यापारियों ने एक बैठक कर बिजलीमंत्री का आभार व्यक्त किया है। बैठक में केश कलां बोर्ड अध्यक्ष सुरेश सैन, प्रमुख समाजसेवी विनोद मिर्ग, प्रधान प्रेम प्रकाश धमीजा, व्यापारमण्डल के प्रधान भानू प्रकाश, प्रधान दीपक बंसल, व्यापारमण्डल हांसी चौक संरक्षक रणबीर लाम्बा आदि प्रमुख से शामिल हैं।