रोहतक, 28 अप्रैल (हप्र)
वीरवार को पंडित लख्मीचंद सुपवा विश्वविद्यालय में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मदवि तथा पीजीआईएमएस का भी दौरा किया। मदवि के फैकल्टी हाउस में पहुंचने पर कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर नवरत्न शर्मा तथा कुलसचिव पूर्व पार्षद गुलशन तनेजा ने राज्यपाल का स्वागत किया। कुलपति प्रो. राजवीर सिंह ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की विकास यात्रा तथा उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। पीजीआईएमएस का निरीक्षण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सक को ऐसा होना चाहिए कि वह जब मरीज का हाथ पकड़े तो उसकी आधी बीमारी चली जाए। उन्होंने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि मरीज से अच्छी बात करें, प्यार से इलाज करें ताकि उसकी आधी बीमारी वैसे ही ठीक हो जाए।
कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने बताया कि आज राज्यपाल सबसे पहले कुलपति कार्यालय पहुंचे, इसके बाद वें धनवंतरी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर होते हुए लाला श्याम लाल बिल्डिंग व मानसिक स्वास्थ्य संस्थान का दौरा किया और इसके बाद अंत में स्वर्ण जयंति सभागार उन्होंने एक डोक्युमेंटरी के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में जाना और सभी विभागाध्यक्षों से बैठक की। कुलसचिव डॉ. एच.के. अग्रवाल ने विश्वविद्यालय से संबंधित कालेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को फल भी वितरीत किए और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब, संयुक्त निदेशक प्रीति सिंह, डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर, डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. अशोक चौहान, छात्र कल्याण डॉ. गजेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. आर.बी. जैन सहित सभी विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।