नारनौल, 1 मार्च (निस)
पेड़ पौधे हमारी अमूल्य धरोहर हैं। इनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है तथा प्रतिवर्ष 5 पौधे प्रत्येक व्यक्ति को लगाने चाहिएं जिससे धरती हरी भरी हो जाए। ये विचार वृक्षमित्र, शिक्षक एवं प्रयास श्री बालाजी नामक संस्था के मुखिया मनोज मेघनवास ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन मुख्यातिथि बतौर व्यक्त किए। इस अवसर पर राकेश कुमार प्रवक्ता करीरा, मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार खरखड़ाबास, प्रवक्ता जयपाल सिंह खेड़ी बतौर वक्ता के रूप में बुलाए गए थे।
मनोज ने कहा कि उनकी संस्था ने अब तक 50,000 पौधे लगा चुकी जिनमें से 30 हजार पेड़ बन चुके हैं, वहीं 20 हजार पेड़ बनने की ओर अग्रसर हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ स्कूल कैंपस में 21 फलदार एवं छायादार जिनमें नींबू, अमरूद, जामुन, शहतूत आदि के पौधे लगाए।