फरीदाबाद, 9 जुलाई (हप्र)
बिजली संकट से परेशान धीरज नगर के लोग सड़क पर उतर आए। सेक्टर-30 पुलिस लाइन के पास करीब एक घंटे जाम लगाया। इससे यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाया कि वे बिजली घर सेक्टर-31 में प्रदर्शन न करें। लोगों ने उनकी बात मानी और फिर सेक्टर-31 स्थित बिजली घर पहुंच गए और वहां नारेबाजी कर धरना दिया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं थी। काफी देर बाद बिजली अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया गया कि आगे ऐसी दिक्कत नहीं होगी। बता दें धीरज नगर में दो सप्ताह से बिजली संकट है। अघोषित कटों की वजह से परेशान हैं। एसीपी देवेंद्र कुमार यादव, कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल, एसडीओ अमित कुमार, निवर्तमान पार्षद बिजेंद्र शर्मा, सेक्टर.31 थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने कहा कि ओवरलोडिंग की वजह से समस्या बनी हुई है।