नरवाना, 1 दिसंबर (अस)
दिल्ली-पटियाला हाईवे पर महात्मा गांधी चौक के निकट बीती रात दो कारों की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती सहित 3 महिलाएं गंभीर घायल हो गईं। सभी घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। शहर पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।
शहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को गुरथली गांव निवासी गुरदान अपनी गर्भवती बहन बलविंद्र कौर को नरवाना के एक निजी अस्पताल में चैकअप करवाने के लिए लेकर आया था। पूजा व मलकीत कौर भी उनके साथ आई थीं। निजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के न मिलने पर वह नरवाना के सिविल अस्पताल में जाने के लिए वापस चल पड़े। महात्मा गांधी चौक से जब वे हाईवे को क्रॉस कर रहे थे तो उनकी कार पंजाब की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार के परखचे उड़ गए और कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही आसपास के लोगों की सहायता से सभी घायलों को नरवाना के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गुरदान (30) को मृत घोषित कर दिया और बाकी सभी घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय कार के चालक गांव गुरथली निवासी बलकार (37) ने रास्ते में दम तोड़ दिया। कार में सवार घायल महिलाओं गर्भवती बलविंद्र कौर, पूजा व मलकीत कौर को परिजन इलाज के लिये हिसार के निजी अस्पताल में ले गये। पुलिस ने मृतक बलकार के भाई अमरीक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का केस दर्ज कर लिया।
जांच अधिकारी बोले : जांच अधिकारी एएसआई रामेश्वर दास ने बताया कि हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई और 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज हिसार के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक बलकार के भाई अमरीक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।