पानीपत, 16 दिसंबर (निस)
पानीपत शहर में जीटी रोड पर लगने वाले जाम से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद है। शहर से जीटी रोड से गुजरने वाले एलएनटी के एलीवेटिड हाईवे पर हनु स्वीट्स और मलिक पेट्रोल पंप व खादी आश्रम के पास एंट्री व एग्जिट प्वाइंट बनाने पर सहमति बनी है। उपायुक्त सुशील सारवान ने बृहस्पतिवार शाम को बताया कि कट खोलने को लेकर चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी के एसीएस अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि पानीपत में एलीवेटिड हाईवे पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट दिए जाएंगे। इस बैठक में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन व एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी और परियोजना निदेशक भी मौजूद रहे।
हाईवे की ग्रिल की ऊंचाई बढ़ाने का भी निर्णय
बैठक में हाईवे की ग्रिल की ऊंचाई बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। सर्विस लेन पर बने नालों को भी दुकानों से सटाकर दोबारा बनाया जाएगा ताकि सड़कें चौड़ी हो सकें। ज्ञात हो कि पानीपत शहर से गुजर रहे एलीवेटिड हाईवे पर दोनों तरफ कट खोलने को लेकर स्थानीय निवासी लंबे अरसे से मांग कर रहे हैं। इन दोनों कटों के खुलने से पानीपत शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।