जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 6 नवंबर
जींद शहर के दो लाख से अधिक लोगों को खारे पानी की समस्या से जल्द राहत मिलने जा रही है। 480 करोड़ की इस परियोजना का 160 करोड़ रुपये का पहला चरण शुरू हो चुका है, जिसका वर्क अलॉट हो गया है। यह परियोजना पूरी होने के बाद जींद के नागरिकों को खारा पानी पीने की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
इस पेयजल परियोजना में भाखड़ा नहर से मीठा पानी जींद तक लाया जाएगा। परियोजना के तहत दो प्रमुख टेंडर जारी किए गए थे, जिसमें से 90.44 करोड़ का टेंडर नरवाना से बड़ौदी तक मुख्य पाइप लाइन और जलघर निर्माण के लिए है, जबकि 71.98 करोड़ रुपये का दूसरा टेंडर 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने और 19 बूस्टिंग स्टेशन निर्माण के लिए है। इस परियोजना को जींद के विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा और उनके पिता स्वर्गीय डॉ. हरिचंद मिड्ढा का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। विधायक डॉ. मिड्ढा ने इसे जल्द स्वीकृति दिलाई और अब इसका कार्य शुरू हो गया है।
विधायक डॉ. मिड्ढा ने बताया कि बड़ौदी गांव में 36 एकड़ जमीन में बड़ा जलघर बनाया जाएगा, जिसमें तीन बड़े वाटर टैंक होंगे। नरवाना के पास से पानी पाइप लाइन के जरिए लाया जाएगा, ताकि पूरे शहर को मीठा पानी मिल सके। इस परियोजना में 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें चार इंच से 48 इंच तक की पाइप लाइनें शामिल होंगी। पुराने जर्जर हो चुके पाइप सिस्टम की जगह यह नई लाइन शहरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराएगी। साथ ही, 19 स्थानों पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जहां से पेयजल को पूरे शहर में दबाव के साथ सप्लाई किया जाएगा।
जींद की जनता से वादा पूरा हो रहा : डॉ. मिड्ढा
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के लोगों से किया गया उनका वादा पूरा हो रहा है। वर्षों पुरानी पेयजल समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जींद के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।