रेवाड़ी, 17 सितंबर (हप्र)
जीआरपी ने जुलाई माह में सीहा रेलवे फाटक पर भागते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में पिता व उसके दो बेटों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। जीआरपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
गौरतलब है कि 15 जुलाई को दोपहर के समय लुहाना निवासी नवीन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। शव की शिनाख्त होने के बाद जीआरपी ने पोस्टमार्टम करा दिया था। मृतक के पिता सुखबीर ने बताया था कि उसका बेटा सीहा में एक लड़के की शादी में 15 दिन से आया हुआ था। वहां उसके साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद अगले दिन वह रेलवे फाटक के पास पार्किंग की ओर आया, तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। नवीन जान बचाने के लिए रेलवे लाइन की ओर भाग रहा था। लोहारू-रेवाड़ी रेल लाइन पार करते समय उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मामले की जांच जीआरपी फरीदाबाद के डीएसपी ने की थी। डीएसपी की जांच के बाद जीआरपी ने सुखबीर के बयान पर सीहा के पिता-पुत्र सहित 3 के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज केस किया है। जीआरपी ने आरोपियों की तलाश शुरू
कर दी है।