चंडीगढ़, 18 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने राज्य के बाजरा उत्पादक किसानों के हित में अहम निर्णय लेते हुए ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए 20 सितंबर तक समय बढ़ा दिया है। बाजरा के अतिरिक्त अन्य खरीफ फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 25 सितंबर तक बढ़ा दी है ताकि सभी किसान अपना ब्योरा इस पोर्टल पर अपलोड कर सकें।
शुक्रवार को चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौजूद रहे। कृषि विभाग के एसीएस संजीव कौशल ने बताया कि किसी भी कारण से जो किसान ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ योजना के तहत पोर्टल पर अपनी बाजरा की फसल का पंजीकरण कराने से चूक गए हैं, वे अब 20 तक अपनी फसल का विवरण अपलोड कर पंजीकृत कर सकते हैं। खरीफ की अन्य फसलों को 25 सितंबर तक पंजीकृत किया जा सकेगा।