चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)
सोनीपत शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर को जीटी रोड से कनेक्टिविटी के लिए दो और वैकल्पिक रास्ते मिल गए हैं। अभी तक इन पर रोड़ा अटका हुआ था। बीच में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया रुकी होने की वजह से ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में थे। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने इसका रास्ता निकालते हुए भू-मालिकों को उनकी जमीन की जगह सेक्टर में ही जमीन देने का फार्मूला निकाला।
इस पर भू-मालिक भी सहमत हैं। ऐसे में अब इन दोनों सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया। विभाग ने अब यह पूरा मामला सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) में भेज दिया है। सीएमओ से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। वहां से हरी झंडी मिलते ही ठेकेदार बीच में छोड़े कार्य को शुरू कर देगा ताकि सड़क का निर्माण पूरा हो सके। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन इन सड़कों के लिए विभाग के अधिकारियों से पैरवी कर रही थीं। भाजपा नेता राजीव जैन ने बुधवार को यहां कहा कि एक सड़क यूनिक शॉपिंग मॉल के सामने से सेक्टर-15 और ओमेक्स सिटी होते हुए जीटी रोड को शहर से कनेक्ट करेगी। दूसरी सड़क 15-16 की डिवाइडिंग से शुरू होगी ओर गेटवे स्कूल व पार्सवनाथ सिटी होते हुए जीटी तक पहुंचेगी। जैन ने कहा कि दोनों सड़कों का 80 प्रतिशत सनिर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था।
रास्ता हुआ साफ
अधिकारियों की टीम ने शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जी गणेशन के नेतृत्व में मौके का दौरा करके पाया कि कुछ जमींदारों की जमीन का अधिग्रहण बाकी है और नई भूमि अधिग्रहण नीति के चलते जमीन का अधिग्रहण संभव नहीं है इसलिए अधिकारियों का सुझाव था कि कोई प्राइवेट व्यक्ति जमीन खरीदकर रास्ते के लिए प्राधिकरण को दे दे तो बदले में प्राधिकरण उतनी ही कोई और जमीन साथ लगते सेक्टर में आवंटित कर देगा। अब विभाग की मंजूरी के बाद सड़कों के पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है।